कभी एक हेयरस्टाइल पर नहीं टिके MS Dhoni, साल-दर-साल यूं बदला हेयर लुक
Source:
नंबर-1 एमएस धोनी ने जब भारतीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, तब उनके बाल लंबे थे और अपने बालों के चलते वह खूब सुर्खियों में रहे थे। फिर उन्होंने अपने बालों में ब्लॉन्ड कलर भी करवाया था।
Source:
नंबर -2 शॉर्ट हेयर लुक में भी एमएस धोनी बहुत स्टाइलिश लगते हैं। यह स्पाइक हेयर उन पर खूब जचता है।
Source:
नंबर-3 धोनी को अपने हेयर के साथ एक्सपेरिमेंट करने का बहुत शौक है। उन्होंने बिगनिंग ऑफ मोहाक कट से एक नया हेयर स्टाइल ट्रेंड लाया।
Source:
नंबर-4 धोनी के फेस पर मिलिट्री बज कट भी बहुत स्टाइलिश लगता है। धोनी खुद लेफ्टिनेंट कर्नल है और इस लुक में वह काफी स्टाइलिश लगते हैं
Source:
नंबर-5 2007 में आईसीसी टी20 ट्रॉफी जीतने के बाद धोनी ने अपना सिर तक मुंडवा दिया था और उनका बाल्ड लुक भी खूब चर्चा में रहा था।
Source:
नंबर-6 आईपीएल के दौरान धोनी हर बार नए लुक में नजर आते हैं। उनका यह शॉर्ट हेयर और बीयर्ड लुक भी खूब चर्चा में रहा था।
Source:
नंबर-9 धोनी का पोनीटेल स्टाइल भी आईकॉनिक रहा है। जब वह थोड़े लंबे बाल रखते हैं तो कभी-कभी अपने बालों में हाफ पोनी बना लेते हैं।
Source:
Thanks For Reading!
T20 World Cup में IND vs ENG के बीच हुए इतने रोमांचक मुकाबले, टक्कर का रहा मामला; भारत ने कुटाई भी की और मुंह की भी खाई
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/sports/T20-World-Cup-में-IND-vs-ENG-के-बीच-हुए-इतने-रोमांचक-मुकाबले -टक्कर-का-रहा-मामला;-भारत-ने-कुटाई-भी-की-और-मुंह-की-भी-खाई/107